Objective & Design

समन्वय विभाग, उoप्रo शासन के शासनादेश संख्या 839/सम-73-2014 दिनांक 16.06.2014 द्वारा प्रोजेक्ट कोआर्डिनेशन यूनिट, यूपीडास्प को प्रदेश में कृषि विविधीकरण कार्यों हेतु नोडल एजेन्सी नामित किया गया है।

उद्देश्य:   यूपीडास्प के मैमोरेन्डम ऑफ एसोसियेशन एण्ड रूल्स से उद्द्धरित उद्देश्य निम्नवत् प्रस्तुत है:

The objective of PCU, U.P.DASP is to support the Government of U.P.in its efforts to promote sustainable agricultural growth with employment generation and poverty alleviation through the process of agricultural diversification in the State.

संस्था के कार्य:

  1. प्रदेश में कृषि विविधीकरण सम्बन्धी परियोजनाओं का गठन, नियोजन व क्रियान्वयन सम्बन्धी कार्य।
  2. प्रदेश में राज्य एवं भारत सरकार व अन्य एजेन्सियों की वे स्वीकृत परियोजनायें/योजनायें जिनका स्वरूप कृषि विविधीकरण का होगा प्रोजेक्ट कोआर्डिनेशन यूनिट व जनपदीय इकार्इयों के माध्यम से क्रियान्वित की जायेगी।